नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन के घर पर फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। टीम जांच में जुटी हुई है।
जांच टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतना सारा पत्थर, पेट्रोल बम, गुलेल और तेजाब आखिर आया कहां से। कितनी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। कई सवाल हैं जिनका जवाब तलाशने की कोशिश होगी।
अब स्थिति सामान्य हो रही है
ब्रिजपुरी में मेन रोड पर आवाजाही है। लेकिन बाकी जगहों पर पुलिस रांहगीरों की चेकिंग कर रही है। इस पूरे इलाके में ट्रकों से पत्थर ले जाया गया था। पिछले 40 घंटों से इलाके में स्थिति सामान्य है। उत्तर—पूर्वी दिल्ली मेें 39 लोगों की मौत की खबर है।
क्या बोले मृतक अंकित के पिता
मृतक अंकित के पिता ने कहा है कि बेटे की हत्या में ताहिर हुसैन का ही हांथ है। उन्होंने कहा कि मैं 100 फीसदी यकीन के साथ कह सकता हूं कि मेरे बेटे को ताहिर हुसैन में मरवा दिया।