जानिए कैसा है 6,299 रुपये में 6.52 इंच डिस्प्ले वाला Tecno Spark Go Plus

Technology

Tecno Spark Go Plus कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है, इसकी कीमत 6,299 रुपये है। इस कीमत में 6.52 इंच की एचडी प्लस बड़ी डिस्प्ले मिल रही है। डिस्प्ले के साथ आपको Tecno Spark Go Plus में वाटरड्रॉप नॉच भी मिल रहा है लेकिन 6,299 रुपये की कीमत वाला यह फोन खरीदने लायक है? आइए रिव्यू में जानते हैं।

Tecno Spark Go Plus की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 गो वर्जन आधारित हाईओएस 5.5.2 मिलेगा। टेक्नो स्पार्क गो प्लस में 6.52 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है और इसकी स्पीड 2GHz है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे की ओर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ2.0 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी है। वहीं इस फोन में फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड, बोकेह इफेक्ट और डुअल फ्लैश मिलेगी।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3 कार्ड स्लॉट हैं। ऐसे में आप दो सिम और एक मेमोरी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में आपको हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 मिलते हैं।। टेक्वनो स्पार्क गो प्लस में 4000एमएएच की बड़ी बैटरी है। फोन की कीमत 6,299 रुपये है और इसके साथ 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरपीस मिल रहा है। साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 13 महीने की वारंटी मिल रही है।

Tecno Spark Go Plus की डिजाइन और डिस्प्ले
सबसे पहले डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो हर बार की तरह टेक्नो ने इस फोन को शानदार डिजाइन में पेश किया है। बैक कवर काफी वाइब्रेंट है। फिनिशिंग किसी प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी है। फोन के बैक पैनल पर ऊंगलियों के निशान आते हैं लेकिन शानदार कलर होने के कारण पता नहीं चलता है। फोन हाथ से फिसलता नहीं है। ग्रिपिंग अच्छी बनती है। मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए आपको बैक कवर को निकालना होगा, हालांकि बैटरी नहीं निकाल सकते।

फोन में वॉल्यूम और पॉवर बटन राइट साइट में हैं और हेडफोन के साथ चार्जिंग पोर्ट को नीचे जगह मिली है। वहीं स्पीकर पीछे की ओर दिया गया है। फ्रंट कैमरा नॉच में है और रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलती है। पीछे की ओर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है। अब जहां तक डिस्प्ले का सवाल है तो कलर अच्छे रहते हैं। धूप में कोई परेशानी नहीं होती है। ऑटो ब्राइटनेस औसत है। ऐसे में धूप में आपको ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ेगी। डिस्प्ले का रिस्पॉन्स अच्छा है।

Tecno Spark Go Plus का सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस
सबसे पहले फोन की सिक्योरिटी की बात करें तो फेस अनलॉक तेजी से काम करता है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर निराश करता है। फेस अनलॉक अंधेरे में भी काम करता है। अब फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 के गो एडिशन आधारित HiOS 5.5.2 दिया गया है। फोन के साथ कई सारे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार डिलीट कर सकते हैं।

डिस्प्ले के राइट साइट में क्विक एक्शन दिया गया है जिसे लेफ्ट में स्वाइप करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं। क्विक एक्शन में आप उन एप्स को रख सकते हैं जिनकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा है। रैम और कैशे को क्लियर करने के लिए आप एक एप मिलता है जो कि होमपेज पर ही है।

मीडियाटेक का हीलियो ए22 प्रोसेसर तेजी से ऑपरेट करने में काफी मदद करता है। इस फोन में आप पबजी लाइट खेल सकते हैं लेकिन पबजी का वास्तविक वर्जन खेलना मुश्किल है। तो कुल मिलाकर कहें तो रिव्यू के दौरान सॉफ्टवेयर को लेकर समस्या नहीं आई।

Tecno Spark Go Plus का कैमरा परफॉर्मेंस
कैमरे की बात करें तो टेक्नो ने अपने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरे के साथ एक खास बात यह है कि वाटरड्रॉनॉच होने के बाद भी आपको फ्रंट में अलग से फ्लैश लाइट मिलती है जो कि काफी मदद करती है।

आमतौर पर पंचहोल या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले में डिस्प्ले की फ्लैश लाइट ही मिलती है। फ्रंट की फ्लैश लाइट को वीडियो कॉलिंग और वीडियोग्राफी के दौरान आप कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। कैमरे की परफॉर्मेंस की बात करें तो फोटो में कलर ठीकठाक मिलते हैं।

अच्छी रौशनी और फ्लैश लाइट के साथ फोटो अच्छी आती है। रियर पैनल पर डुअल टोन फ्लैश मिलती है। पोट्रेट यानी ब्लर इफेक्ट दोनों लेंस का बढ़िया काम करता है। कम रौशनी में फोटो में थोड़ी न्वाइज आती है। कैमरे की स्पीड थोड़ी कम है ऐसे में कैमरा ओपन होने और फोकस करने में कई बार देरी होती है। कुल मिलाकर कहें तो कीमत के हिसाब से कैमरा बढ़िया है।

Tecno Spark Go Plus का ओवरऑल परफॉर्मेंस
फोन की डिजाइन शानदार है। बैटरी लाइफ बेहतरीन है। चार्जिंग में फोन गर्म नहीं होता है लेकिन 30 घंटे तक पबजी लाइट खेलने पर थोड़ा गर्म होता है। फास्ट चार्जिंग आपको नहीं मिलेगी, लेकिन बैटरी का बैकअप बढ़िया है। यदि आप ज्यादा वीडियो नहीं देखते हैं और गेम नहीं खेलते हैं तो बैटरी दो दिनों तक आपका साथ देगी।

साउंड तेज है। वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं है। आप फुल एचडी वीडियो भी देख सकते हैं। बड़ी डिस्प्ले मिल रही है। तीन कार्ड स्लॉट भी मिलते हैं। फोन के साथ 13 महीने की वारंटी और फ्री ईयरपीस जैसे कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। तो कुल मिलाकर यदि आपका 6,000 रुपये तक है तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगी, लेकिन यदि आपका इससे ज्यादा है तो कई और फोन भी बाजार में आपको मिल जाएंगे।