क्या ताहिर ही है मास्टरमाइंड, घर में मिला ​हथियारों का जखीरा

## National

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के फरार पार्षद ताहिर हुसैन शक के घेरे में हैं। उन्हें दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। ताहिर के घर में पत्थर, पेट्रोल बम, एसिड बम, चाकू और गुलेल मिली है।

ताहिर हुसैन के घर से हथियारों का जखीरा मिलने के बाद यह सवाल अब उठने लगा है कि क्या असली मास्टरमाइंड ताहिर ही है। कहा जा रहा है कि पहले से ही यह सामान घर में स्टोर कर लिया गया था। ताहिर का घर हथियारों की फैक्ट्री बनी हुई थी।

चश्मदीदों का कहना है कि ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी की जा रही थी। आम आदमी पार्टी इसको लेकर आज शाम को प्रेस वार्ता करने वाली है।