नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर गृह मंत्री अमित शाह को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि जरूरी कदम न उठाने के कारण हिंसा भड़की है। इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उम्मीद है राष्ट्रपति इसको लेकर जरूरी कदम उठाएंगे।

सोनिया ने कहा कि केंद्र सरकार इस हिंसा को रोकने में नाकाम रही है। गृह मंत्री और पुलिस हिंसा नहीं रोक सकी। नॉर्थ—ईस्ट दिल्ली में पिछले 4 दिनों से जल रहा है। हिंसा में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
सोनिया ने बुधवार को कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है। गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
