Aryatv Desk: Lucknow
Reporter: Soni Singh
आम आदमी के जीवन की हिस्सा बन चुकी है भारतीय रेल जहाँ एक तरफ हर वर्ग के लिए सफ़र का साधन है भारतीय रेल, वही अब गरीबो के लिए मुसिबत बनकर सामने आया है रेलवे का नया फरमान .
अक्सर देखा जाता है की रेलवे के साधारण डिब्बे में मजदूर वर्ग ही अधिक सफर करता है जो अधिकरत उत्तर परदेश या बिहार के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र से होते जिन्हें खुदका या परिवार का जीवन यापन करने के लिए शहर जना पड़ता है.
ऐसा एक बड़ा वर्ग है जो शहर से घर आते समय अपने साथ काफी सामान लता है ऐसे लोगो के लिए रेल ही एक मात्र साधन है . लेकिन सरकार का यह फरमान अब उनके लिए कई सवाल खड़ा कर दिया है.
.हाल में प्रकाशित खबर के मुताबिक रिजर्वेशन कोच में अब हद से ज़्यादा सामान लेकर सफर करने वाले यात्रियों पर रेलवे 6 गुना जुर्माना ठोकने वाला है.रेल मंत्रालय 2006 के लगेज एंड पार्सल नियम को कड़ाई से लागू करने जा रहा है.