(Arya-Tv Web Desk:Lucknow)
Reporter-Shivam
तमिलनाडु के त्रिची में एक छात्रा ने बुधवार की रात खुदकुशी कर ली.
18 साल की सुभाश्री इस साल आयोजित नीट परीक्षा में शामिल हुई थीं. यह बताया जा रहा है कि वो परीक्षा में बेहतर न कर पाने के चलते सदमे में थीं.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खुदकुशी की वजह यही थी या फिर कुछ और.
सुभाश्री को 12वीं की परीक्षा में 1200 में से 907 अंक मिले थे और वो निजी स्कूल में पढ़ती थीं.
उसे नीट की परीक्षा में सिर्फ 24 अंक मिले थे, इस कारण से वो परेशान थी और बुधवार की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.