(Arya- Tv web desk :Lucknow)
Reporter : Aryan
लखनऊ में लोगो के चेहरों पर ख़ुशी की एक झलक तब देखने को मिली जब हफ्तों से हो रही गर्मी से जूझती जिंदगी को पहली बारिश की बूँद मिली . तेज हवाओं और बढ़ते तापमान से घर ऑफिस स्कूल हर जगह जीवन अस्त व्यस्त था .
सुबह उठते ही लोगो को तेज़ धूप का सामना करना पड़ता पर आज सुबह की सुरुआत रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदो और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुयी .
लोगो को धूप से राहत मिली और कुछ देर बाद बहुत तेज़ बारिश से शहर का पारा काफी निचे आ गया जिससे लोगो ने मौसम और बारिश का जमकर लुफ्त उठाया।
उतर प्रदेश में जहाँ आधे से ज्यादा लोग सूखे के मार झेल रहे है , वही अब हो रही बारिश से लोगो में ख़ुशी भी देखने को मिल रही है।
लेकिन वही बारिश ने सरकार और नगर पालिका के कार्य की पोल भी खोल दी है जगह जगह जल भराव के कारन लोगो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के कई प्राथमिक विद्यालयों में जल भराव की समस्या भी देखने को मिली तो कई सड़कें है जहाँ उचित जल निकासी की व्यवस्था न होने कारन पानी से लबा लब है.
.