वीवो का सब-ब्रांड आईक्यूओओ (IQOO) आज भारत में 5जी तकनीक वाला स्मार्टफोन (IQOO 3) लॉन्च करने वाला है। इस फोन का लाइव इवेंट दोपहर 12.30 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो जाएगा। वहीं, इससे पहले इस फोन की कई सारी रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनसे कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को इस डिवाइस में 12 जीबी रैम, चार कैमरे, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी का स्पोर्ट मिलेगा। तो चलिए जानते हैं IQOO 3 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
IQOO 3 की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा सकते हैं। लेकिन इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
iQOO 3 की संभावित स्पेसिफिकेशन
टीना की लिस्टिंग के मुताबिक iQOO 3 में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में पंचहोल डिजाइन मिलेगी। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 10 मिलेगा। iQOO 3 में चार कैमरे में मेन लेंस 64 या 48 मेगापिक्सल का, दूसरा और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 4370mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
