delhi hinsa

दिल्ली हिंसा में अब तक 7 की मौत, केजरीवाल बोले पुलिस को कार्रवाई के आदेश नहीं

# ## National

नई दिल्ली। शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकालकर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले एक महीने से धारा 144 लागू की गई है। दिल्ली हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली हिंसा पर बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। आप लोग शांति बनाएं रखें। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई के आदेश नहीं मिल रहे हैं। इसलिए पुलिस मजबूर है। बाहरी लोग आकर हिंसा कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे अमित शाह जी से मिलूंगा। सभी मसले शांतिपूर्वक हल हो सकते हैं। हिंसा से कुछ नहीं मिल सकता।

  • 14 फरवरी को भी हिंसा की खबरें आई हैं।

  • भजनपुरा में पेट्रोलपंप को आग के हवाले कर दिया गया।

  • गोकलपुरी में टायर मार्केट खाक कर दी गई है।

  • घोंड़ा चौक पर मिनी बस को आग के हवाले।

  • खजूरी में लोगों ने जमकर उत्पात किया। एक बिल्डिंग में आग लगा दिया।