प्रयागराज(www.arya-tv.com) पहले से कर लो तैयारी होली खर्चीला पर्व है। चिप्स, पापड, गुझिया, मठरी जैसे तमाम लजीज आइटम इस पर्व की शान बढ़ाते हैं। बच्चों के नए कपड़े आदि आदि की व्यवस्था भी करनी पड़ती है। जाहिर है इन सब में खर्च भी अधिक होता है।
ऐसे में अगर बैंक कई दिनों तक लगातार बंद रहे तो लोगों का आर्थिक बजट भी गड़बड़ा सकता है। जी हां इस बार होली के आसपास ऐसी ही समस्या उत्पन्न होने वाली है। मार्च महीने में होली है। इसी माह के पहले पखवारे में बैंक भी लगातार आठ दिन बंद रहेंगे। इसलिए लोगों को समस्या हो सकती है।
इसलिए आप पहले से सावधान रहें और बैंकों के बंद होने से पूर्व जरूरत भर की नकदी जरूर निकाल लें। अन्यथा नकदी के अभाव में आपकी होली फीकी हो सकती है।
वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण रिटर्न फाइल करने और ऑडिट कराने में भी दिक्कत होगी। अगले महीने की आठ तारीख को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि नौ और 10 को होली का अवकाश होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।
11, 12 और 13 मार्च को बैंकों में हड़ताल के कारण शटर नहीं खुलेंगे। 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी। एजेंसियों के हटा दिए जाने से एटीएम में भी इस दौरान नकदी नहीं डाली जा सकेगी। इसलिए एटीएम से भी पैसा मिलना मुश्किल रहेगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइंस शाखा के मुख्य प्रबंधक डॉ. राकेश कुमार राय का कहना है कि एजेंसियां हटा दी गई हैं। अब बैंक कर्मचारियों को ही कार्य अवधि में नोट डालना पड़ता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन है कि बैंक खुलने पर ही एटीएम में राशि डाली जाएगी।