मेरठ(www.arya-tv.com) जल्द ही रफ्तार से महिला दारोगा अपराधियों पर वार करेंगी। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में प्रशिक्षु महिला दारोगा को बाइक सिमुलेटर (कंप्यूटर पर बाइक चलाना) से वाहन चलाना सिखाया जा रहा है। सप्ताह में एक बार उन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही वर्चुअल क्लास के जरिए देश-दुनिया के साथ ही नियमों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
पीटीएस में 260 महिला दारोगा प्रशिक्षण ले रही हैं। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए उन्हें रफ्तार की एबीसीडी सिखाई जा रही है। बाइक सिमुलेटर के जरिए वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सप्ताह में एक दिन एक टोली (30 से 35 प्रशिक्षु) को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान उन्हें क्लच, रेस, ब्रेक से लेकर इंडीकेटर और स्पीड लिमिट की जानकारी दी जाती है।
गलती करने पर कंप्यूटर पर संदेश आ जाता है। प्रशिक्षु दारोगा के अलावा आरक्षी को भी दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद उन्हें मैदान और फिर सड़क पर बाइक चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
आइजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए बाइक सिमुलेटर से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग का प्रशिक्षण भी इसी तरह से दिया जा रहा है।