12 साल तक श्रीदेवी को एकतरफा प्यार करते रहे थे बोनी कपूर

Fashion/ Entertainment

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वालीं एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज पुण्यतिथि है। साल 2018 में आज ही के दिन श्रीदेवी दुबई के 5 सितारा होटल में मृत पाई गई थीं। श्रीदेवी के निधन से उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा था। श्रीदेवी ने अपने करियर में ढेरों हिट फिल्में दीं। इसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चांदनी’, ‘नगीना’, ‘चालबाज’ और ‘मॉम’ जैसी फिल्में शामिल हैं ।
श्रीदेवी के निधन से उनके पति बोनी कपूर टूट गए थे । बोनी कपूर को संभलने में काफी समय लगा । आज भी श्रीदेवी को याद कर बोनी कपूर की आंखों में आंसू आ जाते हैं । एक इवेंट में बोनी कपूर ने अपनी लव स्टोरी शेयर की थी । बोनी ने बताया था कि श्री से अपने प्यार का इजहार करने में उन्हें 12 साल लग गए थे ।
बोनी ने अपनी और श्री की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था, ‘मुझे श्री का दिल जीतने में 12 साल लग गए थे । मुझे उससे तब प्यार हुआ था जब मैंने उसे पहली बार स्क्रीन पर देखा था । ये हमेशा से एक तरफा प्यार था । मैं उसको फॉलो करते-करते चेन्नई जा पहुंचा था । उसके साथ फिल्म साइन करना चाहता था लेकिन उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं थी । मैं उसका और उसके काम का बहुत बड़ा फैन था । एक एक्ट्रेस के तौर पर जो उनकी छवि थी, मैं उसकी प्रशंसा करता था।’
जब बोनी, श्री से मिलने के लिए चेन्नई गए थे तब वो शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थीं । इसके बाद वो उदास होकर मुंबई लौट आए । बोनी कपूर 1984 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का ऑफर लेकर श्रीदेवी की मां से मिलने गए थे। श्रीदेवी की मां ने इसके लिए 10 लाख रुपये फीस की बात कही थी लेकिन बोनी कपूर ने श्रीदेवी को 11 लाख रुपये दिए । 1 लाख रुपये ज्यादा।
बोनी कपूर ने कई बार ऐसा कहा था कि वह श्रीदेवी के करीब रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया था। बोनी कपूर ने श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया । फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर बोनी खुद इस बात का ध्यान रखते थे कि श्रीदेवी को किसी तरह की परेशानी ना हो। इतना ही नहीं उन्होंने श्रीदेवी के लिए अलग मेकअप रूम भी अरेंज करवाया । इसके बाद श्रीदेवी बोनी के साथ कंफर्टेबल फील करने लगी थीं ।
इस समय तक बोनी श्रीदेवी को इतना पसंद करने लगे थे कि जब वो फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग कर रही थीं तो बोनी उनसे मिलने स्विटजरलैंड गए । स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद बोनी अपनी पत्नी मोना के पास गए और उन्हें श्रीदेवी के बारे में बताया । उन्होंने मोना से कहा कि वो श्री से प्यार करते हैं । यह बात सुनने के बाद मोना कपूर टूट गई थीं । इस बात का जिक्र मोना ने एक इंटरव्यू में भी किया था ।
मोना ने कहा था, ‘उम्र में बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे । जब मेरी बोनी से शादी हुई तब मैं 19 साल की थी । मैं उन्हीं के साथ बड़ी हुई । हम दोनों की शादी को 13 साल हुए थे, तब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है । इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं ।