आगरा (www.arya-tv.com) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद जारेड कुशनर के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने एक घंटा ताज में बिताया।
इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
संगमरमरी हुस्न का सूर्य रश्मियों की लालिमा संग रोमांस देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व प्रथम महिला मेलानिया के चेहरे ताज प्रांगण में अभिभूत नजर आए।
ट्रंप को इस रोमांस बेला पर ताज के दीदार की ललक निर्धारित कार्यक्रम से 40 मिनट पहले ही अहमदाबाद से आगरा खींच लाई। बाहर से ही ट्रंप को ताज की जो पहली झलक मिली वह, प्रेम के भाव में अंदर तक उतार गई।
सोमवार की शाम 4:55 बजे जब ट्रंप परिवार ताज से रूबरू हुआ, ताज का संगमरमरी हुस्न ढलते सूर्य की लालिमा से स्वर्णिम आभा के साथ दमक रहा था।
मुहब्बत की निशानी को रंगों से नहाया देख डोनाल्ड ट्रंप व मेलानिया ने विजिटर बुक पर अनुभूति कुछ यूं दर्ज की ताजमहल प्रशंसा और आदर भाव जगाने वाला है। यह भारत की समृद्ध और विविधता पूर्ण संस्कति की खूबसूरती का जीवंत उदाहरण है। धन्यवाद भारत।