अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज सुबह 10 बजे ट्रंप परिवार का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे। फिर हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप मुलाकात करेंगे। जहां दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इसमें तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता भी शामिल है जिसका एलान ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम से किया था।
राष्ट्रपति भवन पहुंची इवांका ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनकी वरिष्ठ सलाहकार राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में राष्ट्रपति ट्रंप का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत
डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे।
कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर होगी चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मोदी और मैं कारोबारी रिश्ते बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छे समझौते को आकार दे सकते हैं। हालांकि, वे बहुत सख्त वार्ताकार हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार 40 फीसदी बढ़ा है। भारत अमेरिका के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है। भारत की तरक्की दुनिया के लिए भी फायदेमंद है।
अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने में भारत की मदद करेंगे
ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। भारत ने चंद्रयान मिशन लॉन्च किया था। इस पर आगे भी काम हो रहा है। अमेरिका इसमें सहयोग करना चाहता है। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन में भी हम सहयोग के लिए तैयार हैं। भारत बहुत आगे आया है। यह नहीं कहा जा सकता कि भारत कितना और आगे जाएगा। दूसरे देश जो सोच भी नहीं सकते, भारत का भविष्य उसे वहां तक आगे ले जाएगा।
60 हेलिकॉप्टर की भी खरीद भी शामिल
माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली इस रक्षा डील के केंद्र में एमएच-60 बहुआयामी भूमिका वाले हेलिकॉप्टर भी होंगे, जो भारतीय नौसेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर खरीदे जाएंगे। समझौते में अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से 24 एमएच-60आर सीहॉक समुद्री हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है। ये हेलिकॉप्टर समुद्रों में पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें तबाह करने में सक्षम माने जाते हैं।
थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे ट्रंप, औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट पर बापू को देंगे श्रद्धांजलि
क्या है ट्रंप का आज का शेड्यूल
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप दिल्ली के मोतीबाग में स्थित सरकारी स्कूल जाकर हैप्पीनेस क्लास की जानकारी लेंगी। वहीं हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति के सम्मान में दोपहर का भोज देंगे। दोपहर में ट्रंप अमेरिकी दूतावास में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रंप के सम्मान में रात्रि भोज देंगे। इसके रबाद राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा संपन्न हो जाएगा और वह अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे।