राजधानी का हाल: सुबह कड़ी धूम शाम को जोरदार बारिश

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी का मौसम सोमवार को अचानक बदल गया। सुबह से धूप ने मौसम को गुनगुना कर दिया था, लेकिन दोपहर होते ही अचानक बारिश ने सभी को चौका दिया। राजधानी में बिन बादल अचानक बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खेत में काम कर रहे किसान और घर से बाहर निकले लोगों के लिए बारिश मुसीबत बन गई।

एक तरफ जहां कुछ लोग मुश्किल में दिखें वहीं बच्चों ने इस झमाझम बारिश का लुप्त उठाया। इस साल ऐसा बहुत ​कम देखा गया है कि सुबह से हो रही धूप के बाद अचानक बादल आये और बारिश होने लगे।

ऐसी बारिश से बचाना चाहिए इन लोगों को

ऐसी अचानक होने वाली बारिश अपने साथ कई बीमारियोें को भी लाती है। अगर आपके परिवार में छोटा बच्चा है तो यह ध्यान दें कि वह बारिश में न खेले । साथ ही वह ऊनी कपड़े पहने। बुजुर्ग व्यक्ति भी अपनी सेहत का ध्यान दें।