PM मोदी ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद रवाना, थोड़ी देर में पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

# ## Lucknow UP

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत पहुंच रहे हैं। वह दो दिसवीय दौरे पर हैं। सोमवार को सबसे पहले वह अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे।

सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी भी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने इस ट्रंप की यात्रा से पहले ट्वीट किया है, ‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है। ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा। आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।