प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत अब पुरानी सोच से चलने को तैयार नहीं है, समृद्धिशाली, विकसित, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा हैं। उक्त बातें आज उ०प्र० भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के नागरिकों से सीधे संवाद 62वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शारदानगर के रुचिखण्ड में सुनने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं/नागरिकों के बीच कही।
भाजपा नेता श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानसेवक श्री मोदी जी मन की बात के जरिये ह्रदय को छूने और प्रेरणादायक बातों जैसे पूर्णिया की महिलाओं द्वारा रेशम की साड़िया स्वयं बनाकर अपनी आय को बढ़ाना, केरल के कोल्लम की रहने वाली भागीरथी अम्मा ने 105 साल की उम्र में स्कूल शुरू करके और चौथी कक्षा की स्वयं परीक्षा देकर 75 फीसदी अंक प्राप्त करना लोगों को प्रेरणा देने वाला है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत अब पुराने एप्रोच के साथ चलने को तैयार नहीं है, खासतौर पर नए भारत की हमारी बहनें और माताएं आगे बढ़कर उन चुनौतियों को अपने हाथों में ले रही हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि पी.एम. मोदी जी द्वारा “मन की बात” में बेटी काम्या कार्तिकेयन की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए माउंट एकोनगोवा को फतह करना बेटी बचाओं-बेटी पढाओं संकल्प को यथार्थ कर बेटियां बंदिशों को तोड़कर ऊचाइयां छू रही हैं।
भाजपा नेता श्री तिवारी ने कहा कि मोदी जी बच्चों और युवाओं में बहुत ही लोक प्रिय है, परीक्षा के दौरान परीक्षा पर चर्चा कर उत्साह बढ़ाने, साइंटिफिक टैंपर को बढ़ाने बच्चों और युवाओं में साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रति रूचि लगातार बढ़ाने का कार्य करते रहते है।