पीएफसी ने जीता प्रतिष्ठित “गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवॉर्ड”

Business

(www.arya-tv.com) पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) को “रेसिलिएंट ग्रोथ” केटेगरी में प्रतिष्ठित “गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवॉर्ड” से सम्मानित किया है। भारत सरकार के माननीय बड़े उद्योग एवं सार्वजानिक उपक्रम राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के हाथो से यह पुरस्कार पीएफसी के निदेशक (कमर्शियल) श्री. पी. के. सिंग और निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री. आर. एस. धिल्लॉन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अभिनेता, कॉमेडियन और लेखक श्री. शैलेश लोढ़ा और ‘गवर्नेंस नाउ’ के श्री. कैलाशनाथ अधिकारी भी उपस्थित थे।