पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर तेज प्रताप बोले- बिहार ना भूली राउर धोखा…

# Lucknow UP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित हुनर हाट में पहुंचकर लोगों को चौंका दिया। यहां पहुंचे पीएम मोदी ने एक स्टॉल पर बिहार का प्रमुख भोजन लिट्टी-चोखा खाया और चाय की चुस्की भी ली। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की।
वहीं, अब बिहार में उनके लिट्टी-चोखा खाने को लेकर सियासत गरमा गई है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर तंज कसा है। आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम की तस्वीर को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि ‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’

वहीं, बड़े भाई के साथ-साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार का प्रसिद्ध खाना पसंद करने के लिए। चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री मांग नहीं सकते, इसलिए मैं आपका ध्यान बिहार के हिस्से के लिए जरूरी चीजों पर खींचना चाहता हूं- विशेष दर्जा, विशेष पैकेज के लिए फंड, बाढ़ राहत कोष और आयुष्मान भारत के लिए फंड।’

जेडीयू नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ
दूसरी तरफ जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री की तारीफ की और कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी आपको इंडिया गेट के हुनर हाट पर लिट्टी-चोखा खाते हुए देखना बेहद सुखद हैं। बिहार में लाखों लोगों के लिए, यह व्यंजन सादगी, विनम्रता और जमीन से जुड़ने का पर्याय है! यह हमारी महान पाक परंपरा और हमारे गौरव का हिस्सा भी है।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में बुधवार को अचानक पहुंचे, वहां लिट्टी-चोखा खाया एवं कुल्हड़ की चाय पी जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया।

सूत्रों के मुताबिक मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ में पहुंचे और वहां लगभग 50 मिनट तक रहे। मोदी ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी हुनर हाट में पहुंचे हैं।

एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा तय नहीं था। वह बुधवार की दोपहर अचानक ही हुनर हाट पहुंचे। इससे वहां सभी लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने की जानकारी पाते ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तत्काल वहां पहुंचे और उनकी अगवानी की।