दीपिका के बाद अब इस हीरोइन की ड्रेस को अनन्या पांडे ने किया कॉपी

Fashion/ Entertainment

अनन्या पांडे बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा बनती जा रही हैं। अपने स्टाइल और फैशन सेंस से अक्सर वो जाहिर कर देती हैं कि वो बॉलीवुड की नेक्स्ट सुपरस्टार बन सकती हैं। करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मी करियर शुरू करने वाली अनन्या को फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बेस्ट न्यू कमर का अवार्ड मिला था। जिसे लेने वो बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं। जिसमें उनकी ड्रेस की तुलना दीपिका पादुकोण की ड्रेस से की जा रही थी। इसके कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर वो कॉपी कैट बनीं नजर आ रही हैं और इस बार उन्होंने सारा अली खान की ड्रेस को कॉपी किया है।
दरअसल, अनन्या पांडे ने फिल्मफेयर के रेड कार्पेट के लिए नियॉन कलर का फ्रिल, टुले स्कर्ट पहना था। जिसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लैक रंग का ब्लाउज कैरी किया था। जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।

हांलाकि उनके इस ड्रेस की तुलना दीपिका पादुकोण के गाउन से हो रही है जो उन्होंने पिछले साल मामी फिल्म फेस्टिवल में पहना था। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए डिजाइनर Giambattista Valli का डिजाइन किया हुआ पिंक और ब्लैक फ्रिल और टुले गाउन पहना था। जो हूबहू अनन्या पांडे के फ्रिल स्कर्ट से मिलता जुलता है।

अनन्या पांडे की इस ड्रेस को दीपिका पादुकोण की कॉपी कह कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जा रहीं थी। फिल्मफेयर के बाद एक बार फिर अनन्या पांडे ने ड्रेस को कॉपी किया है। दरअसल, फेमिना ब्यूटी अवार्ड के लिए पहुंची अनन्या ने गुलाबी रंग की बड़ी ही खूबसूरत सी शार्ट ड्रेस पहनी थी। ऑफ शोल्डर ये ड्रेस नीचे की तरफ से मैटेलिक लुक लिए थी। इससे पहले इसी से मिलती-जुलती ड्रेस पहने सारा अली खान भी अपनी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में नजर आ चुकी हैं। ब्लैक कलर की उनकी ड्रेस भी शार्ट मैटेलिक ऑफ शोल्डर थी। अनन्या पांडे की ड्रेस का नीचे की ओर स्कर्ट वाला हिस्सा सारा अली खान की ड्रेस से काफी हद तक मिल रहा है। सारा अली खान की इस ड्रेस को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है।

इसमें एक नाम बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा का भी है। जिन्होंने हूबहू आलिया भट्ट के आईफा 2019 के लुक को कॉपी किया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया ने माहिरा शर्मा की ड्रेस को सस्ती और भद्दी कॉपी कहकर काफी ट्रोल भी किया था।