Viral Video: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बेला हदीद ने करवाया शुद्ध सोने से फेशियल

Fashion/ Entertainment

लंदन फैशन वीक 14 फरवरी से शुरू हुआ है। जिसमें दुनिया भर के डिजाइनर अपने खूबसूरत कपड़ों का प्रदर्शन कर रहें है। जहां इस फैशन वीक में भारत की चंदेरी, बनारसी जैसी सिल्क की साड़ियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस फैशन शो के सुर्खियों में आने की एक और वजह बन गई है। दरअसल, इस शो के रैंप पर वॉक करने के लिए एक मॉडल ने 24 कैरेट शुद्ध सोने का फेशियल करवाया है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और सुपरमॉडल बेला हदीद अपने गोल्ड ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। बेला लंदन फैशन वीक में भाग लेने के लिए तैयारी कर रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने सोने का फेशियल करवाया है।

बेला हदीद इस गोल्ड ट्रीटमेंट को लेने के लिए मॉडल सेलिब्रेटी एस्थेटिशन मीमी लुजान (Mimi Luzan) के पास पहुंची थीं। मीमी इस तरह के ट्रीटमेंट में माहिर हैं और अक्सर ही ट्रीटमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
बेला हदीद के 24 कैरेट गोल्ड ट्रीटमेंट का एक वीडियो मिमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो चेहरे पर गोल्ड की परत लगाएं नजर आ रहीं हैं।
बता दें कि बेला हदीद को पिछले साल दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में चुना गया था। बेला और उनकी बहन गीगी हदीद दोनों ही सुपरमॉडल है और कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए फोटोशूट और रैंप वॉक करती हैं।