(arya tv)आर्यकुल कालेज आॅफ एजुकेशन में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, मिमिकरी प्रतियोगिता, रैम्प वाॅक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मिस फे्रशर आयुषी अवस्थी, मिस्टर फ्रेशर आशुतोष द्विवेदी, मिस टेलेन्ट शिखा सिंह चैहान, मिस्टर टेलेन्ट अभिनन्दन सिंह, मिस एलीगेन्ट पारूल यादव, मिस्टर इलीगेंट अंजु तिवारी को चुना गया। जिनको प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एचआर हेड नेहा वर्मा व विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल उपस्थित रही।
