(Arya Tv)लखनऊ नगर निगम के विद्यावती 2 के भाजपा पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी ने आर्य टीवी के वार्ड संवाददाता प्रवीण चौधरी को दिये साक्षात्कार में बताया कि वार्ड का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं जब से पार्षद का चुनाव जीता हॅू जब से इसी के लिए संघर्ष कर रहा हॅू। दिन रात जनता की सेवा में ही लगा रहा हॅू। अभी कुछ दिनों पहले जब नगर निगम में एलईडी लाइटें लगना चालू हुई तो मेरा वार्ड इस मामले में प्रथम रहा। सबसे पहले इसी वार्ड में बिना किसी भेद—भाव के एक तरफ से लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। इसी के साथ अगर सड़क और नालियों के बात करें तो इस कार्य में बहुत तेजी के मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसके किसी भी प्रकार का भेद—भाव नहीं किया जा रहा है। जिन गलियों में सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी सबसे पहले उन गलियों में सड़क निर्माण में तेजी लाई जा रही है। इसी के साथ अब निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा सकेंगे क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है और 10 लाख तक कार्यों के लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। जिससे त्वरित विकास कार्य कराया जा सके। इसके साथ ही कार्यालय आम जनता के लिए सुबह से शाम तक खुला है कोई भी व्यक्ति अपना निवास,जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ सकता है। इसमें भी किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाली किसी भी समस्या को मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को पहुंचाया जाता है और सभी की पूरी सहायता की जाती है। बच्चों के खेलने के लिए मेरे द्वारा पार्कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्षेत्र के जो भी पार्क खराब अवस्था में थे उनका निमार्ण कराया जा रहा है।
