महाराष्ट्र पुलिस ने रवीना, फराह और भारती को की गिरफ्तार करने की मांग

Fashion/ Entertainment

रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। तीनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है हालांकि कोर्ट की ओर से तीनों को राहत मिल गई थी लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। अब महाराष्ट्र पुलिस से इन तीनों ही सितारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आशीष शिंदे नाम के शख्स ने महाराष्ट्र के राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक चिट्ठी लिखी। शख्स ने तीनों सितारों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पिछले साल भी रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
आशीष शिंदे ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी में कहा कि ‘तीनों सितारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘इन पर तुरंत कार्रवाई करें और बीड पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तारी का निर्देश दें।’ वहीं इस मामले में बीड के एसपी हर्ष ने कहा कि ‘इस केस को फिलहाल संबंधित पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है।’
इससे पहले रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 दिसंबर को अजनाला थाने में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया कि तीनों ने बाइबिल के एक शब्द के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाया। शिकायत के अनुसार इससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
बाद में हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिया था कि रवीना टंडन और फराह खान के खिलाफ 25 मार्च तक कोई कठोर कदम न उठाएं। हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में 25 दिसंबर को दर्ज एफआईआर में आगे किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। बाद में भारती सिंह को भी कोर्ट से राहत मिल गई थी।