शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से सुलह के आसार, संजय हेगड़े ने सुनाया आदेश

# ## National

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए भेजा है। वकील संजय हेगड़े शाहीन बाग पहुंचे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़कर सुनाया है। साधना रामचंद्रन ने सुप्रीम के आदेश के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आन्दोलन करने का आपका हक है। आपके आन्दोलन करने का हक बरकरार रहेगा। लेकिन हम सबकी तरह और नागरिक हैं जिनके भी हक हैं। जो लोग आम लोग हैं जो रोड पर चलते हैं।

इसी सड़क से घर जाते हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं। यह भी उनका हक है। इसलिए हमारा हक तभी तक जायज है जब तक दूसरे का हक प्रभावित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सबको मिलजुल कर रहना है। लेकिन बस स्टाप, माल सड़क पर सबका हक है ​कोई इसे जाम नहीं कर सकता।

साधना रामचंद्रन ने कहा कि इस मसले का हम ऐसा हल निकालेंगे जो कि न सिर्फ हिन्दुस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन जाए।