(Arya Tv)लखनऊ की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रारंभ की गई जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु “लोक मंगल दिवस” योजना का चौथा चरण माह के चौथे मंगलवार को जोन 7 एवं जोन 8 में आहूत किया गया। जोन सात के अंतर्गत इसका आयोजन इंदिरानगर स्थित जोन के नगर निगम कार्यालय में किया गया। महापौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया जिन सामस्यायों का तुरंत निदान न हो पाया उनको अधिकारिओं से अतिशीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया।
जोन सात में कुल 123 शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया जिसमें से 22 का मौके पर निस्तारण किया गया एवं बाकी का यथाशीघ्र या अधिकतक एक सप्ताह के समयावधि में समाधान करने को कहा गया।

जोन आठ के अंतर्गत ‘लोक मंगल दिवस’ का आयोजन बिजनौर रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित नगर निगम कार्यालय में किया गया। महापौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया जिन सामस्यायों का तुरंत निदान न हो पाया उनको अधिकारिओं से अतिशीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। जोन आठ में कुल 114 शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया गया जिसमें से 21 का मौके पर निस्तारण किया गया एवं बाकी का यथाशीघ्र या अधिकतक एक सप्ताह के समयावधि में समाधान करने को कहा गया।

महापौर संग नगर आयुक्त उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, अपर आयुक्त मनोज कुमार सिंह एवं नंदलाल,जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता नरसिंह सिंह समेत नगर निगम उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, पार्षदगण सुधीर राजपाल, कमलेश सिंह, विनोद मौर्य, कौशलेंद्र द्विवेदी, पूनम मिश्र, बीना रावत, राम नरेश रावत,जोनल अधिकारी अरविंद राय, अधिशासी अभियंता मनीष अवस्थी समेत नगर निगम उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, पार्षदगण दिलीप श्रीवास्तव, राम कुमार वर्मा, वीरू जसवानी, भृगुनाथ शुक्ल, हेमा सनवाल, अनिता पाल, मिथिलेश चौहान समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
