जामिया छात्रों से आज हो सकती है पूछताछ, लाइब्रेरी में मारपीट का मामला

# ## National

नई दिल्ली। जामिया लाइब्रेरी में मारपीट और पत्थरबाजी के मामले में बुधवार को पुलिस छात्रों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि पहले ही पुलिस ने छात्रों को क्लीन चिट दे दी है। जामिया मामले में अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

इसमें एक वीडियो में जहां पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों को पीटती दिख रही है वहीं एक वीडियो में छात्र मुंह ढककर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं।

वहीं वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने कहा कि सभी पक्षों से मिलकर बात करेंगे। पूर्व अध्यक्ष एनसीएम वजाहत हबीबुल्ला ने कहा कि विरोध करना लोकतंत्र का हक है।