नई दिल्ली। पुलिस और जामिया क्वार्डिनेशन कमेटी के बीच जंग जारी है। एक तरफ जहां जामिया छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई। वहीं पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। इसी बीए एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पुलिस छात्रों को पीट रही है। हालांकि एक और वीडियो में जामिया में 15 से 20 नकाब पोश लोग पुलिसवालों को पत्थर मारते दिख रहे हैं। पुलिस और जांच टीम का कहना है कि 15 दिसंबर को नकाबपोश लोग लाइब्रेरी में थे।
आपको बता दें कि जामिया हिंसा के 6 वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। क्राइम ब्रांच का दावा है कि लाइब्रेरी मेें पत्थरबाज मौजूद थे। वहीं छात्रों का कहना है कि आंसू गैस से बचने के लिए मुंह ढका गया था। इस हिंसा को लेकर मुजीब ने केजरीवाल और केंद्र से मांगा जवाब मांगा है। कोर्ट में दायर याचिका में मुजीब ने 2 करोड़ का मुआवजा मांगा है।
इस मामले पर अससुद्दीन औवेसी ने कहा कि पुलिस ने झूठ बोला कि पुलिस जामिया में नहीं घुसी, जबकि वीडियो में पुलिस जामिया में घुसती दिख रही है।
वहीं बीजेपी ने कहा कि पुलिस ने कुछ भी गलत नहीं किया। नरसिम्हा राव ने कहा कि कम्प्यूटर युग में आखिर पत्थरों छात्र से कौन सी पढ़ाई कर रहे थे ।