लखनऊ। यूपी बोर्ड की मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों का हौसला बढ़ाया है। सीएम ने यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ट्वीट के जरिए सीएम ने क्या कहा
आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा। योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएंं।
प्यारे युवा मित्रों,
आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है।आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा।
मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।
सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2020
कितने परीक्षार्थी ले रहे हैं भाग
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।