यूपी बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

# ## Agra Zone Bareilly Zone Gorakhpur Zone Kanpur Zone Meerut Zone National Prayagraj Zone UP Varanasi Zone

लखनऊ। यूपी बोर्ड की मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों का हौसला बढ़ाया है। सीएम ने यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

ट्वीट के जरिए सीएम ने क्या कहा
आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा। योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएंं।

कितने परीक्षार्थी ले रहे हैं भाग
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।