मेरठ (www.arya-tv.com) पुलिस ने रविवार की रात छपरौली रोड से चेकिंग के दौरान अपराधी अमरपाल लुहारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लूट की कार भी बरामद हुई है। पुलिस अभी तक उससे पूछताछ करने में लगी है।
कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि आरोपित अमरपाल शेरपुर लुहारा गांव थाना छपरौली का रहने वाला है, वह ढाई माह पहले जेल से छूटा है। अमरपाल ने अपने साथियों के साथ तीन सप्ताह पहले नोएडा से कर्नल हरलीन सिंह के बेटे से वैगनआर गाड़ी लूटी थी। हरलीन सिंह की वर्तमान में लुधियाना में पोस्टिंग है।
अमरपाल शातिर अपराधी है, जिस पर अपने ही गांव के दो भाइयों समेत आधा दर्जन लोगों की हत्याओं और लूट, अपहरण, रंगदारी आदि के दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उधर, एनकाउंटर के डर से अमरपाल की पत्नी रात भर कोतवाली के गेट पर ही डेरा डाले रही।