कश्मीर मेें अब शाह फैसल पर एक्शन, PSA के तहत केस दर्ज

# ## National UP

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्त, उमर अब्दुल्ला के बाद अब पूर्व आईएएस शाह फैसल पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट लगाया गया है। नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले शाह फैसल जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) के अध्यक्ष हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शाह फैसल को पिछले साल 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें एमएलए हॉस्टल में रखा गया था। अभी ये तय नहीं है कि शाह फैसल को उनके घर में शिफ्ट किया जाएगा अथवा एमएलए हॉस्टल में ही रखा जाएगा।

उमर अब्दुल्ला की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, कब होगी रिहाई

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को तलब किया था कि आखिर तक तक फारूख, उमर और महबूबा मुफ्ती को कस्टडी में रखा जाएगा। आखिर सरकार इस पर क्या सोच रही है।