10 साल बड़ी और दो बच्चों की माँ आयशा को ‘गब्बर’ दे बैठे थे दिल

Fashion/ Entertainment

फरवरी को मोहब्बत का महीना कहा जाता है और यह शुरू हो चुका है। कहते हैं कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, ये तो वो एहसास है, जिसमें दो दिल साथ-साथ हो और इसके लिए न वक्त, न कोई खास दिन और न किसी खास मौके की तलाश होती है, लेकिन वैलेंटाइन डे को इजहार-ए-इश्क के लिए खास बताया गया है।
टीम इंडिया के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा धवन के मोहब्बत की कहानी भी कुछ इसी तरह की है।
वैसे तो दोनों की शादी को आठ साल हो गए, लेकिन इनके मोहब्बत की कहानी वाकई अद्भुत है। इस जोड़े को ज्यादातर फोटो में हमेशा मुस्कुराते हुए देखा जाता है।

दरअसल, एक दिन शिखर धवन और हरभजन सिंह फेसबुक चला रहे थे। तभी हरभजन की प्रोफाइल में एक फोटो देखी। बस क्या था फोटो को देखते ही धवन उस पर फिदा हो गए। देखते ही उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। मगर उन्हें बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि ये ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी।
रिक्वेस्ट भेजते ही आयशा ने एक्सेप्ट कर ली। फिर फेसबुक पर दोनों की बातें धीरे-धीरे शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची। दोनों हर बात एक दूसरे से शेयर करते थे।
रोज बातों का दौर चलता गया और दोनों को कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला। धवन जानते थे कि वो उनसे 10 साल बड़ी हैं और दो बच्चों की मां है, लेकिन धवन ने इसकी परवाह नहीं की और शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
आयशा ने भी हां कर दी और धवन ने उनसे शादी के लिए समय मांगा क्योंकि उस समय धवन का करियर शुरू हुआ था। धवन के परिवार को जैसे ही पता चला तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया। लेकिन बात में वे लोग भी मान गए।
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी दोनों ने साल 2009 में इंगेजमेंट की और 30 अक्तूबर, 2012 को शादी कर ली।
आयशा की पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम रिया और अलियाह है। बाद में शिखर से आयशा ने साल 2014 में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जोरावर है।
वैसे धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी का जन्म भारत में हुआ है, लेकिन वह बाद में ऑस्ट्रेलिया चलीं गईं। शादी से पहले वह पेशे से वह एक बॉक्सर थीं।