आगरा(www.arya-tv.com) शाहगंज के अर्जुन नगर में कार गैराज में एयर कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। तेज धमाके के साथ एयर कंप्रेसर फटने से एक युवक की मौत हो गई है। रिहाइशी क्षेत्र मेंं तेज गति का धमाका होने से सनसनी फैल गई।
अर्जुन नगर के अजीत नगर गेट के पास एक कार गैराज की है। वहां रखे एयर कंप्रेसर में अचानक विस्फोट हो गया।
इससे वहां मौजूद अरमान(18) पुत्र पप्पू निवासी कमाल खां की मौत हो गई। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया। उधर, हादसे की खबर युवक के परिवार को मिलने पर वहां कोहराम मच गया।