नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार दोपहर एक घर में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। शुरूआती जांच में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार घर में तीन बच्चों, एक महिला और पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि भजनपुरा की गली नंबर 9 में यह हादसा हुआ है। पुलिस अपनी शुरुआती जांच में शवों को चार-पांच दिन पुराना बता रही है। साथ ही ये भी बताया कि ये शव पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पहली नजर में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन घर के अंदर लूटपाट है इसीलिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक शम्भूनाथ ई-रिक्शा चलाता था और यहां किराए के मकान में रहता था।