IndiGo Valentine sale: सिर्फ 999 रुपये में करें हवाई सफर

# Business

बजट विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने यात्रियों के लिए एक ऑफर निकाला है, जिसके तहत घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसे जुटाने की जरूरत नहीं होगी। अब आप कई शहरों में कम किराया देकर सफर कर सकते हैं। कंपनी ने चार दिन की खास ‘वैलेंटाइन सेल’ की घोषणा की है, जिसके तहत यात्री सिर्फ 999 रुपये में टिकट खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

11 फरवरी से शुरू हुई सेल
सेल के तहत कुल 10 लाख सीटों के लिए टिकटें बेची जा रही हैं। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, यह वैलेंटाइन सेल 11 फरवरी से शुरू हो रही है और 14 फरवरी को यह ऑफर समाप्त हो रहा है। बता दें कि सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर आप एक मार्च 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं।
इन यात्रियों को मलेगा ज्यादा लाभ
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर है। उन्हें 5,000 रुपये तक 12 फीसदी तक के कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
वहीं अगर आपके पास फेडरल बैंक का डेबिट कार्ड है, तो आपको 10 फीसदी यानी 1,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
ध्यान रहे कि यह ऑफर किसी अन्य स्कीम या प्रमोशन के साथ नहीं मिलाया जा सकता है।
इस संदर्भ में इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर विलियम बॉउल्टर ने कहा कि, ’11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाली चार दिन की स्पेशल सेल की घोषणा कर हमें खुशी हो रही है। इस ऑफर ने वैलेंटाइन के सेलिब्रेशन की शुरुआत कुछ दिन पहले ही कर दी है।’ कॉरपोरेट और ऐसे ग्राहक, जो छुट्टियों पर जाने के इच्छुक हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट की खरीदारी कर सकते हैं।
हाल ही में इंडिगो ने हिंदी भाषा में भी अपनी वेबसाइट की शुरुआत की थी। आप इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक करवा सकते हैं। ऑफर से जुड़ी अन्य जानकारी आपको इंडिगो की वेबसाइट से मिल जाएगी।