हू-ब-हू करीना की तरह दिखने वाली शनाया सचदेवा (Shanaya Sachdeva) इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। लोग इन्हें टिकटॉक की करीना (Kareena Of TikTok) भी कहने लगे हैं। करीना की तरह गेटअप लेकर शनाया अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
शनाया ने जो ताजा वीडियो अपने टिक टॉक अकाउंट पर पर डाला है, उसमें वो बाबू जी जरा धीरे चलो पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। शनाया का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। साथ ही फैंस कमेंट कर उन्हें टिक टॉक की बेबो बता रहे हैं। इस गाने पर करीना बनीं शनाया का क्यूट अंदाज देखने लायक है।
https://www.tiktok.com/@shanayasachdeva
शनाया टिक-टॉक पर अपने करीना वाले अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वह करीना के स्टाइल में कई सॉन्ग और डायलॉग के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं। करीना की तरह दिखने की वजह से उनके टिकटॉक पर करीबन साढ़े तीन लाख से ज्यादा फैन्स हैं। बता दें कि टिक-टॉक पर फिल्मी और क्रिकेट सितारों के हमशक्ल की लंबी लिस्ट है।
https://www.tiktok.com/@shanayasachdeva
https://www.tiktok.com/@shanayasachdeva
कटरीना, करीना, अनुष्का, माधुरी से लेकर विराट कोहली तक के हमशक्ल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले दिनों कटरीना की हमशक्ल की तस्वीरें वायलर हुईं थीं। कटरीना की तरह दिखने वाली इस लड़की का नाम एलिना राय है। एलिना के टिकटॉक प्रोफाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स कर रहे लोग, उन्हें कटरीना कैफ ही समझते हैं। एलिना राय अपने अकाउंट पर कटरीना का ड्रेसिंग स्टाइल कॉपी करते हुए फोटो पोस्ट करती हैं।