कुशीनगर में निजी कंपनी के अफसर की हत्‍या, लूटा 3.71 लाख रुपये

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा के समीप एक निजी कंपनी के कैश अफसर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गन्ने के खेत में खून से सना शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

कैश अफसर की शिनाख्त कसया थाना क्षेत्र के गांव तेतरिया धूरिया खास निवासी सुमंत राव (30) के रूप में हुई। वह पडरौना में सीएएमएस कंपनी में कार्यरत थे। सोमवार को दोपहर बाद एक मॉल से तीन लाख 71 हजार रुपये लेकर वे एटीएम में जमा करने निकले थे।

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली और शीघ्र पर्दाफाश का निर्देश दिया। शव गांव के बाहर चंवर स्थित एक गन्ने के खेत में पड़ा था। पुलिस को शव से कुछ दूरी पर एक बैग व जमीन पर पड़े कागजात मिले, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।

यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनके नंबर पर घंटी जा रही थी, पर उठ नहीं रहा था। परिजनों ने देर शाम कोतवाली पहुंच तहरीर भी दी थी। पुलिस भी गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसी बीच उसका शव मिला।