ताजनगरी में लगभग एक लाख लोगों ने रोज डे पर मोहब्बत का इजहार किया। इजहार-ए-इश्क में जुबां का काम दिलकश गुलाब ने किया। वेलेंटाइन वीक के पहले ही दिन फूलवालों की चांदी हो गई। एक अनुमान के मुताबिक रोज डे पर शहर में करीब 35 लाख रुपये के गुलाब बिके।
रोज डे पर लाल गुलाब की कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 30 कर दी, जबकि सफेद और पीले 25 की बजाय 40 में बिके। शहर में मदिया कटरा, फूल सैयद, भगवान टॉकीज, बोदला में फूलों का कारोबार है।
मदिया कटरा पर फूल विक्रेता सोनू ने बताया कि बृहस्पतिवार को सिर्फ 20 फूल बिके थे, रोज डे पर 250 बिके। रेट प्रति फूल 10 रुपये बढ़ गए। यह तेजी पीछे से ( मंडी ) से ही रही।
भगवान टॉकीज पर फूल विक्रेता हरि शंकर ने बताया कि सिकंदरा और बल्केश्वर मंडी से लगभग 1.25 लाख फूल ( एक किलो में 200 फूल के हिसाब से अनुमान) बिके। इनमें से लगभग एक लाख बिक जाने का अनुमान है।
मदिया कटरा में ही फूलों की 12 दुकानें हैं। इन पर 20 हजार से ज्याद गुलाब बिक गए। अनुमान के मुताबिक रोज डे पर करीब 35 लाख रुपये का गुलाब के फूलों का कारोबार हुआ है।
