दिल्ली विधानसभा चुनाव : BJP कार्यकर्ता मनोज तिवारी बोले, अभी जो ईवीएम खुलेंगी वो बहुत जरूरी हैं

# ## International National

(www.arya-tv.com) दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे बनी हुई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों का भी आंकड़ा पार करते हुए नहीं दिख रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है।

शुरुआती रुझानों पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि अभी जो ईवीएम खुलेंगी वो बहुत जरूरी है, ऐसे में निराश होने न हों। तिवारी ने कहा, ‘अभी जो ईवीएम खुलेंगी वो बहुत जरूरी हैं।

पहले पांच चरण में तो एग्जिट पोल में सिर्फ 2 सीटें दे रहे थे। नतीजे से बहुत अच्छे हैं। हम बिल्कुल निराश नहीं है। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि वो निराश न हो।

27 सीटों पर 700 से 1000 का अंतर है। ये समय नफ़रत और अहंकार दिखाने का नहीं है। मैं प्रदेश का अध्यक्ष हूं मेरी वाणी में नतीजों से पहले हतोत्साहित नहीं लगना चाहिए।