औली स्लोप पर चल रही स्कीइंग प्रतियोगिताएं 2022 विंटर गेम्स की तैयारी भी हैं। यहां प्रतिभाग कर रहे देश के टॉप खिलाड़ी सूचीबद्ध होंगे, जिनको इंटरनेशनल खेलों की तैयारी कराई जाएगी। 2022 में चीन में विंटर गेम्स प्रस्तावित हैं। इसके लिए राष्ट्रीय टीम का चयन होना है।
उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव परवीन शर्मा का कहना है 2022 के ओलंपिक की तैयारियों की औली से प्रक्रिया शुरू हो गई है। जितने भी राष्ट्रीय गेम्स होते हैं, उनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चयनित किए जाते हैं। वही आगे जाकर ओलंपिक में खेलते हैं। औली में चल रहे स्कीइंग गेम्स को एक प्रकार से ओलंपिक की तैयारियों का ट्रायल भी कह सकते हैं।
उत्तराखंड के स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी भी स्कीइंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 2022 के ओलंपिक खेलों में उत्तराखंड के कुछ खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
अगले साल औली में हो सकती है अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता
उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन अगले साल औली में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता इसके लिए प्रयास कर रहा है। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) की बैठक में भी इस प्रस्ताव को रखने की बात कही है।
फिस ने इसी साल औली के स्लोप को मान्यता दी है। यह मान्यता अगले 10 सालों तक जारी रहेगी।फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग से मिली मान्यता के बाद से उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड काफी उत्साहित है।