रघुराज के बयान पर मचा घमासान, सुफियान ने दिया जवाब

## Lucknow UP

लखनऊ। राज्यमंत्री रघुराज सिंह के बुर्के पर दिए गए विवादित बयान पर घमासान मच गया है। राज्यमंत्री के बयान पर मौलाना सुफियान निज़ामी ने जवाब दिया है।

मौलाना सुफियान ने कहा कि इस तरह का बयान देना ऐसे लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है। ऐसे लोग घटिया और छोटी मानसिकता रखते हैं। ये लोग अपनी ओछी सियासत के लिए ऐसे बयान देते हैं।

बुरका इस्लाम मज़हब में एक पर्दे का लिबास है। बुर्का पहनना इस्लामी औरतों के लिए फख्र की बात है। बुर्के को बदनाम करने के लिए अपने लोगों को बुरका पहना कर घटिया काम करते हैं। शाहीनबाग़ में ऐसे ही लोगों ने अपने लोगों को बुर्का पहना कर भेजा था। वहां बुर्के को बदनाम करने की कोशिश की।

क्या कहा था मंत्री ने
राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने मुस्लिमों को दैत्यों का वंशज बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने अल्पसंख्यक महिलाओं के बुर्का पहनने की वजह और इसकी शुरूआत पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘बुर्के को लेकर मेरी स्पष्ट राय और सोच है कि इस देश में बुर्का इसलिए नहीं होना चाहिए, जैसे श्रीलंका में नहीं है, चीन में नहीं है, जापान में नहीं है, अमेरिका में नहीं है, कनाडा में नहीं है, तो हमारे देश में बुर्का इसलिए बैन होना चाहिए, जिससे कि आतंकवादी वहां न आ सकें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जैसे शाहीन बाग में लोग बैठे हैं बुर्के में, जैसे यहां भी एक छोटा सा शाहीन बाग बनाया है। यहां भी बुर्के में यूनिवर्सिटी के छात्र बैठे हैं। तो बुर्के में चोर-चकारों को एक आड़ मिल जाती है। बदमाशों को आड़ मिल जाती है। आतंकवादियों को आड़ मिल जाती है। उस आड़ को खत्म करने के लिए बुर्का यहां पर, भारतवर्ष में बैन होना चाहिए।’