कोरोना वायरस के वजह से बरेली के 40 फीसद व्यापारियों ने रद की विदेश यात्रा

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) चीन में फैले कोरोना वायरस का सर्वाधिक ग्रहण ट्रैवलिंग व्यवसाय पर लगा है। करीब चालीस फीसद व्यवसाय इसकी चपेट में आ चुका है। लोगों ने भयवश चीन के साथ ही दक्षिण भारत की यात्रएं भी निरस्त कर दी है। चीन के वुहान शहर से फैले नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण अपने देश में केरल तक पहुंच गया है। खतरनाक वायरस के संक्रमण की खबर से लोग घबरा गए हैं। जिले से करीब डेढ़ सौ लोगों ने चीन समेत अन्य देशों की यात्रएं रोकी हैं।

बैंक अधिकारियों ने अधूरी छोड़ी दक्षिण भारत की यात्रा विदेश ही नहीं लोग दक्षिण भारत की यात्रा में जाने से भी घबरा रहे हैं। उन्होंने अपने टिकट और होटलों की बुकिंग रद करा दी है। टिकट रद करवाने पर उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। जिले से एक बैंक के अधिकारियों का ग्रुप दक्षिण भारत की यात्रा पर निकल भी गया था। रास्ते में कोरोना के संक्रमण की सूचना मिली तो सभी घबरा गए। सभी यात्रा अधूरी छोड़कर ही वापस लौट आए।

चीन में वायरस के संक्रमण से तेजी से घटा ट्रेवलिंग व्यापार: इंटरनेशन एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आइएटीए) से एप्रूव्ड शहर की एकमात्र सिद्धार्थ ओवरसीज कंपनी चलाने वाले श्वेतांक अस्थाना ने बताया कि चीन में वायरस के संक्रमण के चलते जिले के कई लोगों ने एयर टिकट और होटलों की बुकिंग कैंसिल करवाई है। कुछ लोगों ने तो रास्ते से ही आगे की बुकिंग रद करवा दी। दूसरे देशों से भी यहां आने वालों की संख्या घटी है।

इस कारण ट्रेवलिंग व्यवसाय में करीब 40 फीसद तक की कमी आई है। करीब डेढ़ सौ टिकट हुए रद शहर में करीब दस बड़ी ट्रैवलिंग एजेंसियां हैं। इनमें सभी ने 12 से लेकर 15 लोगों के टिकट रद करवाए हैं। इनमें अधिकतर चीन या फिर अन्य देशों में जाने वाले शामिल थे। टिकट रद करवाने से लोगों को शुल्क भी देना पड़ा है। इन देशों की यात्राएं कैंसिल चीन के साथ ही लोगों ने सिंगापुर, मलेशिया, बाली, ताईवान, जापान समेत कई देशों की यात्र रद की हैं। इसके साथ ही यहां अपने देश में भी केरल, पोर्ट ब्लेयर आदि स्थानों पर जाने वालों ने टिकट रद करवा लिए हैं।