नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मंडी हाउस, जंतर मंतर से लेकर मंडी हाउस तक लोगों का जमावड़ा लगा है। कानून के खिलाफ मार्च निकाला जा रहा है। बड़ी सख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। पुलिस की बैरिकेटिंग के साथ वाटर कैनन लगा दिए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक सरकार सीएए वापस नहीं लेती है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
जामिया में भी सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें कि जामिया में कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा फायरिंग भी हो चुकी है। इसलिए यहां भी जबरदस्त सख्ती है। पहली बैरिकेटिंग में दिल्ली पुलिस और दूसरी में सेंट्रल फोर्स तैनात है। संसद भवन के लिए प्रदर्शनकारी जाने की कोशिश कह रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च की अनुमति नहीं है। वहीं प्रदर्शनकारी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
शाहीनबाग में भी 58 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है।