बन्थरा की प्लाईवूड फैक्ट्री में लगी आग

Lucknow

लखनऊ- बन्थरा। इलाके में शनिवार की रात एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने पहले तो खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया पर जब वह उस पर काबू नहीं पा सके तो सूचना सरोजिनी नगर फायर स्टेशन को दी । कुछ ही देर बाद अपनी गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए । वही थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत भी अपनी टीम के साथ भागकर गए। पुलिस और दमकल कर्मियों की संयुक्त टीमों ने तकरीबन तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका । हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । सपा नेता शिवशंकर चौहान की बंथरा के बनी कस्बे में शिवा विनियम प्लाईवुड फैक्ट्री है । बताया गया कि शनिवार की रात फैक्ट्री में तकरीबन दर्जनभर मजदूर काम कर रहे थे । रात करीब 3:00 बजे एक मशीन का बॉयलर प्रेशर अचानक बढ़ गया जिससे आग लग गई ।

आग फैक्ट्री में पड़ी लकड़ियों तक पहुंच गई । फैक्ट्री के मजदूरों ने  आग बुझाने के उपकरणों  समेत अन्य संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया पर वह बुझने के बजाए बढ़ती ही चली गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । जिसके बाद मजदूर फैक्ट्री से भाग खड़े हुए और सूचना पुलिस और दमकल स्टेशन को दी ।

सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस और दमकल के जवान अपनी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए । इसके बाद इन दोनों संयुक्त टीमों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया । तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।