Amazon Echo Show 8 एचडी स्क्रीन के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Education

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) ने लेटेस्ट डिवाइस इको शो 8 (Echo Show 8) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस डिवाइस में अमेजन प्राइम, दमदार स्पीकर्स और बास रेडिएटर का सपोर्ट मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इस डिवाइस को ग्लोबल लेवल पर पेश किया था। इसके अलावा ग्राहक इको शो 8 को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। तो आइए जानते हैं अमेजन इको शो 8 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Amazon Echo Show 8 की कीमत
वैसे तो अमेजन इको शो 8 को 12,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। लेकिन लिमिटेड ऑफर के तहत ग्राहक इस डिवाइस को मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इस डिवाइस को प्री-बुक भी कर सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस की शिपिंग 26 फरवरी 2020 से शुरू हो जाएगी।
Amazon Echo Show 8 की स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में 8 इंच की एचडी स्क्रीन दी है। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में दो neodymium स्पीकर्स के साथ बास रेडिएटर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस डिवाइस में वॉइस रिकॉग्निशन के लिए चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। वहीं, इस डिवाइस में एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है।
Amazon Echo Show 8 का कैमरा
कंपनी ने इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक एमटी8163 प्रोसेसर के साथ एक मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस डिवाइस के कैमरा को कंट्रोल करने के लिए बटन का दिया गया है। इस बटन से माइक्रोफोन को भी संचालित किया जा सकता है।
Amazon Echo Show 8 में मिलेगा इन एप्स का सब्सक्रिप्शन
यूजर्स को अमेजन इको शो 8 में अमेजन प्राइम वीडियो, वूट, प्राइम म्यूजिक, एपल म्यूजिक, गाना, जियो सावन और हंगामा जैसे प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।