लखनऊ। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आर्यवीर किलोल -2020 का 6 फरवरी से शुभारम्भ हो रहा है। इसकी जानकारी कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि किलोल-2020 को लेकर छात्र बहुत ही उत्साहित हैं। किलोल आर्यकुल का वार्षिक खेल महोत्सव है, जिसमें इनडोर एवं आउटडोर दोनों तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है।
इस बार आर्यवीर किलोल -2020 में आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी सीतापुर और आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायबरेली के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इसमें तरह-तरह के खेल जैसे क्रिकेट ,एथलेटिक्स ,बैटमिंटन , खो -खो , कबड्डी , क्रिकेट , कैरम ,शतरंज , टेबिल टेनिस , फुटबॉल, बॉलीबाल आदि गेम्स होते है।
इस गेम्स की प्रतियोगिता आर्यकुल के चार हाउस तक्षशिला, उज्जैन, वल्लभी एवं नालंदा के बच्चों के बीच होती है। इस किलोल में पार्ट लेने के लिए कुछ दिन पहले ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।
मंगलवार को गेम्स के लिए जिन बच्चों ने नामांकन दिया था उनको हाउस के अनुसार विभाजित करके मंगलवार और बुधवार को सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आज क्रिकेट, खोखो, बैटमिंटन, फुटबाल के मैच में सभी प्रतिभागियों के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिला।
बुधवार को जहां एक तरफ मिस्क मैच तक्षशिला और नालंदा के बीच हुआ वहीं दूसरी तरफ दूसरा मैच वल्लभी और उज्जैन के बीच हुआ जिसमे तक्षशिला और वल्लभी सेमी फाइनल में पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ खो-खो में तक्षशिला और उज्जैन सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।
इन मैचों के दौरान फार्मा विभाग के एचओडी बी. के सिंह के साथ ,गौरव मिश्रा ,ऋषभदेव , सिद्धार्थ राजेंद्र , पूजापाठक , आकांक्षा श्रीवास्तव , प्रदीप कुमार , प्रिया गौड़ , विनीता दुबे , संचालिका मिश्रा ,रश्मी सागर मौजूद रहे।