सलमान के शो ‘बिग बॉस’ को लेकर तापसी पन्नू ने दिया बड़ा बयांन

Fashion/ Entertainment

छोटे पर्दे पर सलमान खान का शो बिग बॉस किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बना रहता है। कभी कंटेस्टेंट्स के बीच का प्यार तो कभी तीखी नोकझोंक और लड़ाई, इस बार शो में वो सब कुछ देखने को मिल रहा है। जो करीबन अभी तक के किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला। वहीं इस बार शो को लेकर तमाम सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपनी बात सामने रखी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू एक के बाद एक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रही हैं। तापसी की आगामी फिल्म थप्पड़ है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। तापसी की फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब वाहवाही मिली।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही तापसी ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बिग बॉस 13 को लेकर भी बात की। तापसी ने इस शो को हिंसक बताते हुए अपनी बात रखी है।
तापसी ने बिग बॉस 13 को लेकर कहा, ‘दर्शक इस तरह की हिंसा का मजा क्यों ले रहे हैं? यह मजाक नहीं है। अगर हमारे साथ ऐसा होता है, तो हमें मजा नहीं आएगा। यह हमारे लिए तब तक ही एंटरटेनमेंट है, जब तक यह दूसरों के साथ होता है।’
तापसी ने आगे कहा, ‘हमें उनकी जगह अपने आपको रखकर शो को देखने की जरूरत है कि हम कहां खड़े है और यह हमारे साथ क्या हो रहा है। तभी हमारी राय बदलने लगेगी। इसमें लंबा समय लगेगा लेकिन किसी को तो इसे करना शुरू करना होगा।’

बात तापसी की फिल्म थप्पड़ की करें तो फिल्म में तापसी के अलावा दीया मिर्जा, पावेल गुलाटी, राम कपूर और तन्वी आजमी भी हैं। फिल्म थप्पड़ के निर्माता अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार है और यह फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।