दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कसी कमर, मैदान में उतारे सारे महारथी

# ## National UP

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मेगा प्लान तैयार किया है। केजरीवाल से कुर्सी छीनने के लिए इस बार बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनाव के लिए 240 सांसदों की ड्यूटी लगा दी है। यह सभी सांसद अगले 4 दिन तक दिल्ली में रहेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। खास बात है कि सांसदों को स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी गई है। ये लोग वहीं रहेंगे और वहीं खाएंगे।

सारे महारथी मैदान में
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने अपने सारे महारथियों को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में बीजेपी का दमखम साबित करने में जुटे हैं।

स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल ने भी कसी कमर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवर को त्रिनगर, मादीपुर और पटेल नगर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रोहिणी पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटों की अपील की।

जेपी नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

इनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में जनसभा करने पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिहं पुरी भी मौजूद थे। दोनों ने केजरीवाल सरकार पर दिल्लीवालों को धोखा देने का आरोप लगाया।

चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को वजीरपुर पहुंचकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। इस बार जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। नीतीश कुमार के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मोतीनगर में जनसभा को संबोधित किया और केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया।