भारत-न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज खत्म होते ही आईसीसी रैंकिंग जारी हुई। श्रृंखला में 224 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले केएल राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। इससे पहले छठे नंबर पर थे। श्रेयस अय्यर 63वें से 55वें क्रम पर आ गए हैं। मनीष पांडे ने भी 12 रैंकिंग की छलांग लगाई है। अब वह 58वें नंबर पर है। टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। चार मैच में 105 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है।

⬆️ KL Rahul
⬆️ Rohit SharmaThe India openers have made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings for Batting 👏
Full rankings 👉 https://t.co/EdMBslOYFe pic.twitter.com/h5K1fgkyiD
— ICC (@ICC) February 3, 2020
भारतीय गेंदबाजों की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। जसप्रीत बुमराह ने 26 रैंकिंग की छलांग लगाकर 11वें पायदान पर जगह बनाई है। युजवेंद्र चहल ने भी 10 पायदान की छलांग लगाते 30वीं रैंकिंग हासिल की। सीरीज में आठ विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को जबरदस्त फायदा हुआ है। 34 रैंकिंग के फायदे के साथ वह 57वीं रैंकिंग पर पहुंचे हैं। 25 स्थान की ऊंचाई के साथ नवदीप सैनी 71वीं रैंकिंग पर आए हैं। रवींद्र जडेजा अब 76वें पायदान पर है। सीरीज में 160 रन बनाने वाले कीवी कप्तान 23वें से 16वें पायदान पर पहुंचे। टिम सिफर्ट 73वें से 34वें, रॉस टेलर 50वें से 39वें क्रम पर आए।