बजट पेश होने के बाद बोले राहुल, सिर्फ भाषण कोई रोडमैप नहीं National UP 2020-02-01 Dr. Ajay Shukla नई दिल्ली। बजट पेश होने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि आज के समय से बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। सरकार की तुलना बजट भाषण से तोल दिया है। प्रेक्टिकल चीजें तो बहुत थीं पर अर्थव्यवस्था कैसे सुधरेगी इस पर कोई प्लान नहीं था।